97 फीसदी कार्य पूरा -अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी


        आजमगढ़ 04 सितम्बर-- लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण को लेकर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक व अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने आज लखनऊ से इसी मार्ग से निरीक्षण करते हुए आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसी महीने प्रधानमंत्री के इस रोड के लोकार्पण का कार्यक्रम है।
        अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार बारिश कुछ ज्यादा हुई है, जिसके चलते मार्ग पर कुछ जगह पानी लग गया था, जिसको दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सभी जगह बिजली के तार, लाइटें, सिग्नल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेन मार्किंग कर ली गई है, रोड पर कंप्लीट है। करीब 97 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर में कूड़ेभार में एयर स्ट्रिप को लेकर आज एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ भी निरीक्षण किया गया। इस पर वायु सेना के विमान उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मार्ग की क्वालिटी अच्छी है और इस पर 160 से 170 की स्पीड से चला जा सकता है। हालांकि 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ही नियम निर्धारित है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव है, जिस पर कार्य हो रहा है तथा चिन्हित किया जा रहा है कि कहां-कहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। क्योंकि इसी से पूर्वांचल के विकास का मार्ग निर्धारित होगा।
        श्री अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्विस लेन, ट्वायलेट ब्लॉक के कार्य को 06 अक्टूबर तक पूर्ण करें। उन्होने जिलाधिकारी को पेट्रोल पम्प का तत्काल लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वृक्षारोपण तथा टोल प्लाजा के सभी कार्यां को सितम्बर माह के अन्त तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
        इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या