निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता-शशांक शेखर सिंह पुष्कर


            आजमगढ़। राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अपने पांच दिवसीय दौरे के बाद जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें श्री सिंह ने जनपद की खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त करने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, राज्य विश्वविद्यालय निर्माण में तेजी लाने व कुलपति की नियुक्ति कर जल्द से जल्द से पठन पाठन शुरू करने की मांग किया। उन्होने कहाकि पुरानी जेल पर जो नगर पालिका द्वारा डम्पिंग ग्राउण्ड बनाया गया है उसे शहर के बाहर शिफ्ट किया जाना चाहिए। युवा आधारित नीति के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन माध्यमिक या हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद रोजगार आधारित नीति के तहत योग्यता, कुशलता के आधार पर राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का गठन होना चाहिए।
        ज्ञापन सौंपने के बाद श्री सिंह डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता में कहाकि सरकारें नौजवानों, बेरोजगारी आदि समस्याओं की बात करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद सबकुछ भूल जाते है। उन्होने कहाकि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। सरकार संस्थानों में जो आउटसोर्सिंग पर भर्तियां हो रही विभागों का जो निजीकरण हो रहा है उस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। देश की आबादी का 65 प्रतिशत नौजवान अपने अधिकारों से अभी तक वंचित है। उनके अधिकार, संरक्षण, संवर्धन के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होना चाहिए। उन्होने कहाकि प्रदेश में नौजवानों को एकजुट कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राजनीतिक दलों को घेरने का कार्य संगठन के माध्यम से किया जा रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में नौजवानों के बगैर कोई सरकार नहीं बनेगी। इसमें राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच की भूमिका अहम होगी। संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के बाद 100 से 125 सीटों पर मंच चुनाव लड़ सकता है।
        इस अवसर पर सुनील दूबे, डा. एके राय, डा. एसपी सिंह, अंकित गुप्ता, प्रमोद यादव, विवेक सिंह, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, सुजीत गुप्ता, अनुराग सिंह, परवेज साहब लाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या