सिंगल क्लिक के माध्यम से 1341.17 करोड़ रु0 की धनराशि ऑनलाइन हस्तातंरित
आजमगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालिदास मार्ग, लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते मे सिंगल क्लिक के माध्यम से 1341.17 करोड़ रु0 की धनराशि ऑनलाइन हस्तातंरित की गयी।
इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मुरादाबाद नगर निगम, प्रयागराज नगर निगम, झांसी नगर निगम, मिर्जापुर नगर पालिका परिषद, नवाबगंज नगर पालिका परिषद (बाराबंकी) के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया तथा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत आगरा नगर निगम, वाराणसी नगर निगम, मुजफ्फरपुर नगर पालिका परिषद, ललितपुर नगर पालिका परिषद, तथा ज्ञानपुर नगर पंचायत (भदोही) के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया । इसी क्रम मे एनआईसी आजमगढ़ मे जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जनपद के 10 लाभार्थियों, दुर्गावती देवी, कांति देवी, लीलावती देवी, मैना देवी, प्रेमा देवी, रामसेवक, रीता कुमारी, उषा देवी, रीना निवासी-हरवंशपुर तथा चंदा निवासी-जोधीपुरा को आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों, गजराज, बासदेव, अजय कुमार भारती, सतीस कुमार गुप्त, सतीस को 10-10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 2947 लाभार्थियों को प्रथम किश्त 147350000 रु0, 854 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त 128100000 रु0 तथा 1388 लाभार्थियों को तृतीय किस्त 69400000 रु0, इस प्रकार कुल 5189 लाभार्थियों को 344850000 रु0 वितरित किया गया है l प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत कुल 4491 लाभार्थियों को 10-10 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया है ।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव तथा अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 10-10 हजार रु0 का ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया l
इस अवसर पर एनआईसी आजमगढ़ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा पीएम स्व निधि योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment