12 सितम्बर को धम्म शिविर का आयोजन
आजमगढ़। भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में हरबंशपुर स्थित धम्मा हाल त्रिशरण बुद्ध बिहार में 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे से धम्म शिविर का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी मंडल अध्यक्ष इंजी. हरहंगी राम ने दिया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजी एस.डी. भाष्कर होंगे। डॉ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये बौद्ध महासभा का संचालन पिछले कई वर्षों से शिथिल था। लेकिन अब संगठन मंडलीय धम्म शिविर का आयोजन कर रहा है। इस धम्म शिविर में मंडल के सभी पदाधिकारी, धम्म बन्धु भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment