पेंशन आंदोलन के साथ साथ सरकार के निजीकरण की नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा-विजय प्रताप


            आजमगढ़। अटेवा पेंशन बचाओ मंच आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक हरवंशपुर स्थित एक इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश व संचालन धनश्याम यादव ने किया। इसके बाद नये पदाधिकारियो के नाम की घोषणा किया गया। जिसमे डा बृजेश कुमार को संरक्षक, डा रामजी वर्मा को सहसंयोजक, बैजनाथ कन्नौजिया, राकेश कुमार यादव को जिलमंत्री, जिला संगठन मंत्री का दायित्व विनोद कुमार यादव, शिववंश सिंह, ओंकारनाथ सिंह, धनश्याम सिंह को सौंपा गया। वहीं आईटी सेल प्रभारी के लिए नवल किशोर यादव तो सह प्रभारी हेतु सैयद जुल्फिकार अली रिजवी, विनोद दुबे को बनाया गया।
            बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु संगठन के मजबूती की आवश्यकता है, पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार आंदोलन चलता रहेगा। प्रदेश मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि पेंशन आंदोलन के साथ साथ सरकार के निजीकरण की नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामरतन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सुभाष चन्द यादव के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करता रहूंगा। जिलामंत्री राकेश कुमार यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक लामबंद होकर समस्त विभागों को जोड़कर अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। आईटी सेल प्रभारी नवल किशोर ने कहा कि हमें सोशल मीडिया द्वारा अपनी मांगां को लगातार सरकार तक पहुंचाने की जरूरत है। सीपी यादव ने कहा कि अटेवा के संघर्ष में पंचायती राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जरिये जो सहयोग होगा उसके लिए तत्पर रहूंगा। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार व डा रामजी वर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई ज्ञापित किया।
            इस अवसर पर हरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, रामप्रताप, दिनेश, गुलाब, अखिलेश नवीन चतुर्वेदी, पन्नालाल, महेन्द्र यादव, विद्या सागर, प्रतिभा, संजय सोनकर, अनिल कुमार, शैलेन्द्र यादव, यासीन जफर, कुसुम यादव, वन्दना, सुप्रिया यादव, रीता रीना सिंह, कैलाश कुमार, अवनीश कुमार, महेन्द्र यादव, उमांशकर, धर्मेन्द्र यादव, शरीफ जिया, आशुतोष विक्रम, ओपी जैसवार आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या