चोरी के सामान के साथ मुबारक पुलिस के द्वारा तीन चोर गिरफ्तार
आजमगढ़। 26 अगस्त को को आवेदिका प्रधानाध्यापिका प्रा0वि0 अमुड़ी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रा0वि0 अमुड़ी शिक्षा क्षेत्र सठियांव जनपद आजमगढ़ में दिनांक- 16/17.08.2021 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय व बगल के कमरो का ताला तोड़कर छत का पंखा व साउण्ड सिस्टम (स्पीकर) समर सेबल का पैनल चोरी किया गया है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में –
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 10 दिन पहले रात में ग्राम अमुड़ी के प्रा0वि0 से पंखा साउण्ड सिस्टम और समर सेबर का पैनल की चोरी हुआ था चोरी के माल के साथ 3 व्यक्ति अमुड़ी गांव स्थित तिलक यादव के भट्ठे के पास सड़क किनारे खड़े होकर कही जाने हेतु साधन का इन्तेजार कर रहे है मुखबिरी सूचना से पुलिस टीम की तत्परता से अभियुक्त गण 1. शिवा यादव उर्फ शिवानन्द यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा0 ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के पास से बोरी में एक अदद समर सेबल का पैनल बरामद हुआ 2. राहुल यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव सा0 ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के पास से बोरी मे एक अदद साउण्ड सिस्टम (स्पीकर) बरामद हुआ 3. आलोक यादव पुत्र सुरेश यादव सा0 ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के पास से बोरी मे दो अदद पंखा का मोटर व 6 अदद पंखा का पंत्ती बरामद हुआ ।
Comments
Post a Comment