महानगरों की तर्ज पर महिलाओं को क्वालिटी परक कपड़े उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य-अलाउद्दीन


            आजमगढ़। नगर के सिधारी स्थित फैंसी साड़ी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह ने गुरूवार को फीता काटकर किया। शुभारंभ के मौके पर अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह ने कहा कि लम्बे समय से इस क्षेत्र में ऐसे ही प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी, पूर्व में स्थापित सलेक्शन सेंटर ने व्यवसायिक कीर्तिमान स्थापित किया है अब फैंसी साड़ी सेंटर के माध्यम से महिलाओं को बाजार मूल्य से कम दर पर विशेष क्वालिटी की रेंज मुहैया करायेगा है। इसके लिए प्रोपराइटर अलाउद्दीन बधाई के पात्र है। फैंसी साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर अलाउद्दीन ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर महिलाओं को क्वालिटी परक कपड़े उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य है। हमारे प्रतिष्ठान के महिलाओं के सभी कपड़े उपलब्ध है, एक बार पधारकर कीफायती खरीदारी का लाभ उठाये।
        इस दौरान नेहरूद्दीन, सल्लाउद्दीन, श्यामप्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री मिश्रा, अमृत वक्श, कमरूद्दीन आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या