पोल पर चढ़कर फाल्ट जोड़ रहे एक संविदा लाइनमैन की करंट से झुलस जाने से मौत
आजमगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवईत गांव में पोल पर चढ़कर फाल्ट जोड़ रहे एक संविदा लाइनमैन की करंट से झुलस जाने से मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सिधारी थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम गांव निवासी 40 वर्षीय गोविंद पुत्र कनड़ी सब स्टेशन ऊंची गोदाम पर संविदा लाइन मैन के रूप में तैनात था। वह शनिवार की सुबह देवईत गांव में फाल्ट बनाने के लिए शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा हुआ था। फाल्ट बनाते समय अचालक बिजली की सप्लाई चालू हो गई। जिससे करंट की चपेट मे आने से वह झुलस गया। उसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उकसी मौत हो गई। परिजनों ने बिद्युत विभाग के कर्मियों व अधिकारियों पर लापरावाही का आरेाप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment