खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
आजमगढ़। आगामी रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैंl
तत्क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज शिकायत के आधार पर फेमस बेकरी पर छापा मारकर केक एवं रश्क के 02 नमूने तथा कैफे-24, हाफ़िज़पुर से पनीर का 01 नमूना, अंश स्वीट हाउस बैठौली से मिल्क केक का 01 नमूना, इस प्रकार कुल 04 नमूने जाँच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गयाl जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment