धूम-धाम से मनाया गया अन्नोत्सव दिवस


            आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया की 5 अगस्त का दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्नोत्सव के रुप में मनाया गया। पांच अगस्त का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन ही पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध सर्जीकल स्ट्राइक किया गया। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन को ही अनुच्छेद 370 व 35अ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। 5 अगस्त को ही अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को अन्नोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। 5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और सभी को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक अपने अपने बूथों पर सरकारी राशन की दुकानों पर उपस्थित रह कर मुफ्त अनाज का वितरण करवाए व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन को सुना।जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों और आजमगढ़ भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के काल में गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना से पूरे देश के अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को एक परिवार की तरह संगठित किया। टेस्ट, ट्रीट और टीका की नीति से कोरोनावायरस संकट से पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश को निकालने का सफल प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उतर प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी से निपटने में टेस्ट ,ट्रीट और टीका के माध्यम से पूरे विश्व में एक सफल माडल प्रस्तुत किया है कोरोनावायरस के खिलाफ अभी लड़ाई जारी है सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और टीका लगवाएं और सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और निर्देशन में हम सब का सामूहिक प्रयास कोरोनावायरस जैसी महामारी को हरा पाएंगे। इस
        जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह नरौली स्थिति सरकारी राशन की दुकान पर और उकरौडा में सरकारी राशन की दुकान पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू नरौली पर विशिष्ट अतिथि के  रूप में उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या