अपराधियों के खिलाफ जो मामले दर्ज हैं उनके खिलाफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराई जायेगी-एडीजी
आजमगढ़। पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक करने पहुंचे एडीजी ब्रज भूषण शर्मा ने कहा कि अब पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। उसमें गोकशी हो या अन्य माफिया। साथ ही पूर्व के अपराध में शामिल आरोपितों की भी कुंडली खंगाली जाएगी।
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के क्राइम और उसके सत्यापन के साथ यह पता किया जाएगा कि वह दोबारा कहीं किसी अपराध में शामिल तो नहीं हैं। दोबारा अपराध में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो टीम का गठन पहले से हुआ है, अब उसे अब और भी सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ माहौल ऐसा बनाया जाएगा कि महिलाओं के सामने कोई समस्या न हो। इसके अलावा अपराधियों के खिलाफ जो मामले दर्ज हैं उनके खिलाफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराई जा रही है।
Comments
Post a Comment