पूर्व सांसद बलिहारी बाबू की पुत्री चांदनी आनंद ने कला पेटिंग में बढ़ाया जिले का मान
आजमगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रान्त द्वारा बलिया के आयोजित हुए ऑनलाइन राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में आजमगढ़ की बेटी चांदनी आनंद ने अपने कला की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बताते चले कि राष्ट्रीय कला मंच द्वारा भारत में ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर चित्रकारों से पेंटिग की प्रदर्शनी लगवायी गयी थी। जिसमे नगर के हरवंशपुर निवासिनी पूर्व सांसद बलिहारी बाबू की पुत्री चांदनी आनंद ने सहभागिता लेते हुए क्रांतिकारी भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, संविधान शिल्पी भीमराव अम्बेडकर व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,सावित्रीबाई फुले, मदर टेरेसा, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सजीव चित्र को प्रेषित किया था। चांदनी आनंद की पेटिंग को मंच द्वारा चयनित करते इसे राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रदर्शित किया गया। जो कि जनपद के कलाकारों के लिए गौरव की बात है। उनके द्वारा प्रदर्शित किये गये चित्र को राष्ट्रीय कला मंच मेरठ प्रान्त ने उम्दा चित्रों में शामिल किया है। जो जनपद के कलाकारों के लिए नजीर हैं।
बता दें कि प्रदर्शनी में देश भर से 180 चित्रकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें आसाम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान निकोबार और कैलफोर्निया के चित्रकारों की पेन्टिंग प्रदर्शित हुई। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में अपने चित्र के चयन से उत्साहित चांदनी आनंद ने कहा कि शुरू से ही चित्रण करना मुझे पंसद है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में अपने चित्र का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने से मेरे अंदर एक अलग तरह की जिज्ञासा की संचार हुआ हैं। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील करते कहा कि जिस किसी भी फिल्ड में रूझान हो उसमे रमे रहने से सफलता मिलती है। प्रतियोगिताओं में शामिल होते रहे तभी हम जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है।
बधाई देने वालों में सीता देवी, खुशबू आनंद, जागृति आनंद, शिवांगी आनंद, सुनीता, सुशील आनंद, शृंगारी गौतम, इरफ़ान, मनोज आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment