दहेज हत्या में एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
आजमगढ़ । दिनांक 23.03.2021 को श्रीमती लाली देवी पत्नी बुद्धु यादव सा0 विजयीपुर थाना मेहनगर जनपद आजगमढ ने थाना जहानागंज पर शिकायत दर्ज करायी कि मेरी लड़की सरिता यादव को उसके ससुराल वाले काफी समय से दहेज में मोटरसाइकिल के लिए प्रताडित कर रहे थे न देने पर जहर देकर हत्या कर दिये । जिसके आधारपर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 58/21 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपीएक्ट बनाम 1-राधेश्याम यादव पुत्र बिरेन्द्र यादव (पति) 2-बिरेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात (ससुर) 3-श्रीमती उर्मिला यादव पत्नी बिरेन्द्र यादव (सास) नि0गण ग्राम कलिजपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 26.08.2021 उ0नि0 मनीष कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना मु0अ0स0 58/21 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्ता उर्मिला यादव पत्नी बिरेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम कलिजपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ को उनके घर से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment