वृद्धों की सेवा कर गूँज एक गुहार सेवा समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
मऊ। जनपद मऊ स्थित इकलौते वृद्ध आश्रम मोहम्मदाबाद गोहना , ब्रमादपुर में यह स्वाधीनता का पर्व गूँज गुहार समिति द्वारा बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जहां वृद्धा आश्रम में मौजूद सबसे बुजुर्ग महिला भागीरथी जी के द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात वहां मौजूद सभी वृद्धजनों में से महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को शर्ट और पैंट के कपड़े के साथ ओम लिखा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बुजुर्गों के बीच बैठ गूंज परिवार के एक-एक सदस्य ने भोजन किया और उनकी जरूरत के सामान जैसे साबुन , सर्फ , ब्रश , पेस्ट आदि चीजों का भी वितरण किया गया गूँज एक गुहार समिति की अध्यक्षा पूजा राय ने कहा ने ममता जायसवाल जी , अनीता जी , संतोष जी , रवि जी , प्रतीक जी , संजय जयसवाल जी यह सारे अमूल्य लोग जो पूरे कार्यक्रम में साथ रहे उनका अंतर्मन से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Comments
Post a Comment