राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र का आगमन 19 अगस्त को


            आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र का आगमन 19 अगस्त को 12 बजे जनपद में होगा। एम.एस.डी. पालिटेक्निक कालेज बालपुर खरैला में आयोजित विचार संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दिया।जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगोष्ठी में पूर्व मंत्री नकुल दूबे, महेन्द्र पाण्डेय, सूर्यमणि शुक्ला, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व संसदीय दल के नेता रितेश पाण्डेय भी प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी के आयोजक संतोष कुमार मिश्र ने कहाकि प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। बसपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें ब्राह्मण समाज का हित सुरक्षित है। अन्य सभी पार्टियां ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया। उन्होने जनपद के ब्राह्मण समाज के लोगों से विचार संगोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील किया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या