फर्जी प्रमाण पत्र पर प्रबंधक समेत 10 अध्यापक पर होगी प्राथमिकी

आजमगढ़। जनपद में  में फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले स्कूल प्रबंधक समेत 10 अध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित हरिजन बाल विद्यालय मंदिर सैदपुर में कूटरचित अभिलेखों के आधार पर 10 व्यक्तियों ने सहायक अध्यापक पद की नौकरी प्राप्त कर ली। जांच में पोल खुलने के बाद सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने तत्कालीन विद्यालय प्रबंधक और फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने वालों खिलाफ शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह को यह भी निर्देशित किया है कि संबंधित व्यक्तियों से अब तक आहरित वेतन की वसूली निर्धारित की जाए। नोटिस जारी कर अब तक लिए गए भुगतान जमा न करने पर आरसी की प्रक्रिया निर्धारित की जाए।
            मुख्य विकास अधिकारी  ने बताया कि 1994-95 के प्रकरण में संबंधित सहायक अध्यापकों के अभिलेखों का सत्यापन एडी बेसिक से कराया गया था, जिसमें प्रशिक्षण मुक्ति संबंधी अभिलेख(10 साल की सेवा पर एडी बेसिक से दिया गया प्रमाण पत्र) फर्जी पाया गया। सत्यापन में जिन सहायक अध्यापकों के अभिलेखों फर्जी मिले और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। कार्रवाई के दायरे में हरिजन बाल विद्यालय मंदिर सैदपुर के सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह(सेवानिवृत), मुक्खू राम (सेवानिवृत), रामधारी यादव (सेवानिवृत), सतीश चंद्र गुप्ता सहायक अध्यापक, अशोक कुमार सिंह सहायक अध्यापक, दूधनाथ सहायक अध्यापक, विजय प्रकाश सिंह तत्कालीन विद्यालय प्रबंधक, रमेश सिंह सहायक अध्यापक (निलंबित), राजेश सिंह सहायक अध्यापक और पवन कुमार सिंह उर्फ गोपाल सिंह शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या