उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव द्वारा किया गया दवा का वितरण


            आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव, सूचना का अधिकार विभाग व आजमगढ़ मंडल प्रभारी श्याम देव यादव के संयोजकत्व में निजामाबाद स्थित जनता इंटर कालेज के परिसर मे दवाएं वितरण कार्यक्रम का आयेजन किया गया। इस मौके पर 100 से ज्यादा दवाओं का पैकेट का वितरण किया गया। महासचिव व मंडल प्रभारी श्यामदेव यादव ने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण आमजनता को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार की योजनाएं ऊंट के मुंह में जीरा सामान है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कमार लल्लू द्वारा यह पैकेट उपलब्ध कराया गया है, जिसमे बुखार, दर्द, जुकाम तथा कोरोना रोकथाम की आवश्यक दवाईयां हैं। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने महंगाई में इस कदर इजाफा कर दिया है तकि आमजनता को जीना दुश्वार हो चुका है, व्यक्ति केवल दो वक्त की रोटी का प्रबंध कर पा रहा हैं। मरीज दवाओं की खरीददारी नहीं कर पा रहे है, सरकारी अस्पतालों मे चिकित्सकों द्वारा बाहरी दवाएं लिखी जा रही है। इसीलिए निजामाबाद के लोगों के लिए अभी यह शिविर लगाया है दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे प्रत्येक गांवों ऐसे ही शिविर आयोजत कर आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समय पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग कर लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते रहे।इस मौके पर कांग्रेस पिछडा प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश यादव, आरटीआई जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव, अब्दुर्रहमान, शम्भू शा़स्त्री मुकेश राय, सुरेश सोनी, गुलाब यादव, मदन, शौकत समेत विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या