जिले का प्रशासनिक व पुलिस अमला नियमों से बेपरवाह सभी के साथ मनमानी कर रहा है-रामदर्शन यादव
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला कार्य समिति की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। संचालन प्रमुख महासचिव आनंद उपाध्याय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि आज पुरा प्रदेश प्रशासनिक आराजकता के चंगुल में कराह रहा है। कोई अधिकारी आमजन व राजनैतिक कार्यकर्ताओं की बातों को सुनने को तैयार नहीं है, जिसके कारण पूरा जनसमुदाय भयभीत है। यह सरकार लोगों में भय का वातावरण बनाकर तानाशाही रवैया अपना रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। जिले का प्रशासनिक व पुलिस अमला नियमों से बेपरवाह सभी के साथ मनमानी कर रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सत्तासीन पार्टी के लोग भी मूकदर्शक बने हुए है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रसपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।
जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से भाग लेगी और जल्द ही जिला पंचायत क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग प्रशासन व पुलिस के बल पर चुनाव जितना चाहते है। प्रसपा लोहिया उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। श्री यादव ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के शीध्र भुगतान किये जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो प्रसपा चीनी मिल घेरने का काम करेगी।
बैठक में मौलाना अजमल, राजेन्द्र यादव, मनीष यादव, लालचन्द यादव बाबू जी, मिर्जा शानेआलम बेग, जयप्रकाश यादव, सुरेन्द्र चैहान, लल्लन तिवारी, जावेद, रामलखन यादव, लालजीत यादव, देवनाथ यादव, सीताराम यादव, महाबीर राम, ओमप्रकाश यादव, अमित कुमार सिंह, राधामोहन दास आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment