सेठवल अनारक्षित सीट से अरूण कुमार मिश्र लालू बसपा प्रत्याशी होंगे
आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टियां भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दी है। पार्टी कहीं पर अपने पुराने चेहरे पर तवज्जो दी है तो कहीं पर नये चेहरे पर दांव अजमाया है। बसपा ने अपने 16 जिला पंचायत वार्डो के समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा किया।
बसपा की सूची जारी करते हुए जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बतायाकि चकसिकठी अनारक्षित के लिए अजय प्रकाश सिंह गुजरपार, राजापुर सिकरौर के अनारक्षित महिला पद के लिए गजाला परवीन तो जाफरपुर अनारक्षित महिला रंजना सिंह के नाम की घोषणा हुई। वही ठेकमा अनारक्षित महिला सीट के लिए भूपेन्द्र सिंह मुन्ना की पत्नी संध्या सिंह वहीं सेठवल अनारक्षित सीट हेतु डीएवी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र लालू बसपा प्रत्याशी होंगे तो समेंदा अनारक्षित सीट के लिए हरिप्रकाश राय के नाम पर पार्टी ने अपनी मुहर लगायी है।
इसके अलावा हाजीपुर अनारक्षित सीट के लिए रामनिवास यादव, गजहड़ा अनारक्षित हेतु आकाश राय तो बम्हौर पिछड़ी सीट पर सिकंदर चैहान, बरदह अनारक्षित महिला सीट पर शैल कुमारी तो सराय सागर मालटारी अनारक्षित रामआशीष यादव, देवगांव पिछडी महिला सीट हेतु पूनम यादव, कैथीशंकरपुर अनुसूचित जाति हेतु देवेन्द्र कुमार, सराय मोहन अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए आशा तो गोमाडीह अनुसूचित जाति महिला के लिए शिवरात्रि देवी तो लहवाकलां अनुसूचित जाति हेतु कल्पनाथ के नाम की घोषणा की गयी हैं।
आजमगढ़ व गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व एमएलसी डा विजय प्रताप ने बताया कि उक्त घोषित सीट पर बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार ही पार्टी का झंडा बैनर व पोस्टर लगाने हेतु अधिकृत किये गये है, इनके अलावा कोई भी बसपा के पार्टी झंडा का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment