पटना अहमदाबाद ट्रेन का संचालन आज से


लखनऊ। रेलमार्ग के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद गुजरात की यात्रा करने वालों के लिए खुशी की खबर है। रेलवे प्रशासन निरस्त चल रही पटना अहमदाबाद ट्रेन का संचालन विशेष ट्रेन के रुप करने जा रहा है। जिले के गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी का संचालन 11अप्रैल से शुरू हो जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने देते हुए बताया है,
        कि इसमे सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09421 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से 21.50 बजे प्रस्थान कर नाडियाड से 22.29 बजे, आनन्द से 22.45 बजे,
        छायापुरी से 23.35 बजे, दूसरे दिन दाहोद से 01.28 बजे, रतलाम से 03.20 बजे, नागदा से 04.15 बजे, उज्जैन से 05.15 बजे, बेरछा से 06.07 बजे, सुजालपुर से 06.44 बजे, सिहोर से 07.17 बजे, संत हरदाराम नगर से 08.25 बजे, विदिषा से 09.25 बजे, बीना से 11.05 बजे, सागर से 12.10 बजे, दमोह से 13.20 बजे, कटनी मुरवारा से 15.30 बजे, सतना से 17.05 बजे, मानिकपुर से 18.32 बजे, प्रयागराज से 20.40 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21.12 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.04 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, तीसरे दिन काशी से 00.03 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 00.45 बजे, बक्सर से 01.47 बजे, आरा से 02.27 बजे तथा दानापुर से 02.53 बजे छूटकर पटना 03.50 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 09422 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को अगले आदेश तक से पटना से 10.15 बजे प्रस्थान कर दानापुर से 10.32 बजे, आरा से 10.58 बजे, बक्सर से 11.40 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14.00 बजे, काशी से 14.40 बजे, वाराणसी से 15.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.47 बजे, प्रयागराज रामबाग से 18.24 बजे, प्रयागराज से 19.00 बजे, मानिकपुर से 20.50 बजे, सतना से 21.50 बजे, कटनी मोरवारा से 23.30 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.10 बजे, सागर से 02.10 बजे, बीना से 03.35 बजे, विदिषा से 04.35 बजे, संत हरदारराम नगर से 06.05 बजे, सिहोर से 06.21 बजे, सुजालपुर से 06.59 बजे, बेरछा से 07.37 बजे, उज्जैन से 08.40 बजे,
        नागदा से 09.40 बजे, रतलाम से 10.30 बजे, दाहोद से 11.56 बजे, छायापुरी से 14.25 बजे, आनन्द से 16.22 बजे तथा नाडियाड से 16.38 बजे छूटकर अहमदाबाद 17.45 बजे पहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित 20 कोच लगाये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या