पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार, दो फरार

चर्चित बदमाश दूल्हा हत्याकांड में वांछित        

        आजमगढ़। अभियुक्तों की तलाश में निकली स्वाट व देवगांव कोतवाली पुलिस की कल देर शाम बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में जहां गोली लगने पर एक पकड़ा गया, वहीं दो अन्य मौके से भाग निकले। गिरफ्तार  था। मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ने पर एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।
        पुलिस सूत्रों के अनुसार देवगांव कोतवाली, स्वाट व सर्विलांस टीम वांछितों की तलाश में शुक्रवार को क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान टीम जब बनारपुर गांव के पास पहुंची तो एक बुलेट से तीन युवक जाते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोकना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए बदमाशों की घेराबंदी करने का प्रयास कर जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जहां घायल होकर गिर पड़ा तो वहीं उसके दो साथी मौके से भाग निकलने में सफल हुए।
        घायल बदमाश की पहचान शाह कमर निवासी बनारपुर थाना कोतवाली देवगांव के रूप में की गई। देवगांव कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश लालगंज के मसीरपुर में हुए दूल्हा हत्या कांड का मुख्य आरोपी था। जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी। देवगांव कोतवाली, स्वाट व सर्विलांस टीम की इस सफलता पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या