आजमगढ़ में ट्रक ने 3 गाड़ियों को रौंदा, तिलक चढ़ाकर आ रहे 4 लोगों की मौत

दुर्घटना से दुःखी मुख्यमंत्री ने दिया घायलों के समुचित ईलाज का निर्देश 


आजमगढ़। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 गाड़ियों को रौंद दिया। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक गाड़ी में सवार लोग तिलक समारोह से आजमगढ़ को लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
            बताते चले कि मामला जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल का बताया जा रहा है। जहां पर एक तिलक समारोह में शामिल होकर लोग वापस आजमगढ़ आ रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 गाड़ियों को रौंद दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को लेते हुये घायलों को समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या