प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी को एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया का मण्डल संरक्षक मनोनीत
आजमगढ़। जिले के प्रमुख श्रमिक नेता व साहित्यकार प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी को एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया का मण्डल संरक्षक मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा द्वारा किया गया है। उन्होने श्री प्रेमी से अपेक्षा की है कि उनके नेतृत्व में मंडल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा।श्री प्रेमी के मनोनयन से उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहाकि वह अपने नेतृत्व की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सफल रहेंगे।मनोनयन पर जयप्रकाश यादव, सूर्या सिंह, वेद प्रकाश, सूरज यादव, नीतीश सिंह, दीपक अग्रवाल, राजीव सिंह, अशेष सिंह, बीडी कुमार आदि लोगों ने बधाई दिया।
Comments
Post a Comment