जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर के विरूद्ध अधिवक्ताओं का धरना जारी
आजमगढ़। जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर के विरूद्ध दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने के दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर कार्यालय होकर चक्रमण किया और डीएम व एसडीएम के विरूद्ध नारेबाजी भी किया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय यादव एडवोकेट ने कहाकि उप जिलाधिकारी सदर द्वारा न्यायालय की मर्यादा के विरूद्ध आचरण व कार्य किया जा रहा है। जिसका अधिवक्ता घोर निंदा करते है। विधिक प्राविधानां सिविल प्रक्रिया संहिता और उपयुक्त साक्ष्य अधिनियम के प्राविधानों एवं उपबंधों के विपरित एसडीएम सदर कार्य कर रहे है। जिससे वादकारियों और अधिवक्ताओं का संवैधानिक अधिकार हनन हो रहा है। उन्होने कहाकि न्यायालय के बाहर पुलिस लगाकर एसडीएम ने वादकारियों और अधिवक्ताओं को रोककर उन्हे अपमानित कर रहे है। इससे यह प्रदर्शित हो रहा है कि विश्व में सर्वोच्च स्थान पर बैठने वाले मात्र एसडीएम सदर ही है। एसडीएम के इस कृत्य से आम जनमानस और सभी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मर्माहत है। उन्होने कहाकि ऐसे अधिकारी का यहां रहना किसी के लिए ठीक नहीं होगा धरने का संचालन सह मंत्री प्रकाशन, अभिमन्यु चौहान एडवोकेट ने किया।
Comments
Post a Comment