आज के दौर में बच्चें बहुआयामी क्षमता के धनी होते है-पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल
आजमगढ़। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल मिरिया आजमगढ़ में रविवार को जननी इंटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा किया गया। शुभारंभ के मौके पर खेल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने कबड्डी, आचरी, बाक्सिंग, कैरम, स्नोकर, क्रिकेट, बालीवाल, फुटबाल, टेलब टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक आदि के गुर से परिचित कराया गया।उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में बच्चें बहुआयामी क्षमता के धनी होते है, आवश्यकता है केवल उनके हुनर को पहचाने की। जयपुरिया स्कूल के व्यवस्था की जितनी भी तारिफ की जाए कम है, क्योंकि विद्यालय परिसर में अधिकाधिक खेल व्यवस्था का प्रबंध करना आपने आप मे बच्चें का सर्वागीण विकास के कड़ी का बेहतर और महत्वपूर्ण हिस्सा है।
निदेशक विशाल जायसवाल ने कहा कि ने कहा कि जयपुरिया स्कूल बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी चतुर्दिक विकास चाहता है, ताकि यही बच्चे आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम बढ़ाये। विद्यालय इकाई द्वारा कबड्डी, आचरी, बाक्सिंग, कैरम, स्नोकर, क्रिकेट, बालीवाल, फुटबाल, टेलब टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक आदि के योग्य कोच द्वारा इन्हें सभी खेलों की बारिकियों से परिचत करायेंगे, उसके बाद बच्चे अपने प्रतिभानुसार अपने खेल में अपना शत प्रतिशत ध्यान लगा सकते है।
खेल कोच सौरभ सेंगर ने खेलों का नियमानुसार सम्पादन कराया
अंत में आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए जयपुरिया परिवार के चेयरमैन आलोक जायसवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों के द्वारा ही व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता हैं। खिलाड़ी की ऊर्जा सदैव ही जीवन पथ पर जूझने की कला से परिचित कराती है। जीवन में अपने क्षेत्र में जूझने से ही विजय मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान जयपुरिया परिवार के चेयरमैन आलोक जायसवाल प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता सिंह, निदेशक विशाल जायसवाल, ऋतिक जायसवाल, स्कूल के खेल कोच सौरभ सेंगर सहित जयपुरिया परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment