भूमि विवाद को लेकर उग्र हुये ग्रामीण
आजमगढ़ । नई बस्ती गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दिन में 11 बजे के करीब बवाल हो गया। लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान नौ लोग हिरासत में लिए गए। पुलिस वहां गिराए गए निर्माण सामग्री को भी थाने उठा ले गई।
यहां एक पक्ष के दर्जनों लोग विवादित जमीन पर ईंट, बालू और कंक्रीट गिरवाने के साथ पूर्व में ढहाई गई दीवार का मलबा हटा रहे थे। इस बीच दूसरे पक्ष की सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार नवल किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से विवादित जमीन पर कोई भी काम न करने को कहा। पुलिस द्वारा काम रोके जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने जब सख्त रवैया अपनाया तो लोग पथराव करने लगे। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई धक्का-मुक्की में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
Comments
Post a Comment