निर्वाचन आरक्षण का अभिलेख न देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने काटा हंगामा


            आजमगढ़। दस्तावेज न देने से नाराज पवई ब्लाक में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी अपने चार अन्य साथियों के साथ विकास भवन में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। साथी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी। इस बात से नाराज विकास भवन के कर्मचारी शुक्रवार को पूरे दिन काम नहीं किए। आफिस परिसर में धरना प्रदर्शनकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई होने के बाद ही काम पर लौटने की चेतावनी दिए। मामला संज्ञान में आने पर सीडीओ ने डीपीआरओ को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है।
        विकास भवन परिसर में धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रामजनम रावत, अध्यक्ष नियोजन एवं कार्णिक संघ बृजकिशोर सिंह, ग्रामीण सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष सीपी यादव, मंत्री नवीन चतुर्वेदी आदि ने बताया कि पवई ब्लाक में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने गुरुवार की शाम को फोन कर डीपीआरओ आफिस के प्रधान सहायक लालबिहारी को फोन कर पवई ब्लाक का साल 1995 से 2015 तक के निर्वाचन आरक्षण का अभिलेख मांगा। गोपनीय दस्तावेज देने से इंकार करने पर वह फोन पर लालबिहारी के अलावा सफाईकर्मी फकरे आलम, धर्मेंद्र यादव को फोन पर गाली दी। शाम करीब साढ़े चार बजे उक्त पंचायत अधिकारी अपने साथ तीन अन्य साथियों को लेकर विकास भवन में डीपीआरओ आफिस में धमक पड़ा। सभी लोग नशे में धुत थे। आरोप यह भी लगाया गया कि यह सभी लालबिहारी सहित अन्य को मारने के लिए दौड़ा लिया। इस दौरान बीच बचाव के लिए विकास भवन के प्रशासनिक अधिकारी रामजनम रावत पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या