तीन गोवंश व काटने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो एव पशु तस्करो के विशेष रुप से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देवगाँव पुलिस को मिली सफलता - दिनाँक 30.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक देवगांव के नेतृत्व में पशु तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे सूचना मिली कि ग्राम कटौली बुजुर्ग मे मेहताब के घर मे एक समुदाय विशेष के कुछ लोग कुछ गोवश को अपने घरो मे बद्ध करने वाले है । इस सूचना पर थाना देवगाँव के पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन पर अभियुक्त मेहताब के घर मे दबिस दी गयी तो बद्ध की तैयारी के हालत में दो अदद गाय एक अदद बछडा बद्ध के उपकरण एव पूर्व में बद्ध कीगयी गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर समूचित धाराओ में
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।
Comments
Post a Comment