करेंट लगने से लाइनमैन की मौत
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के भकुही गांव के पास पोल पर बिजली का तार ठीक करते समय करेंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगो ने मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर अहरौला थाना के पास जाम लगा कर प्रदर्शन किया। एसडीएम के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसमहरा गांव निवासी 20 वर्षीय डब्लू पुत्र जगधारी गोपालगंज विद्युत सबस्टेशन पर प्राइवेट लाइन मैन का काम करता था। बुधवार को भकुही गांव में हाई टेंशन तार को पोल पर चढ़ कर ठीक कर रहा था। इसी बीच बिजली आने से वह करेंट की चपेट में आने से नीचे गिरा। स्थानीय लोग उसे लेकर सीएचसी अहरौला पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार्रवाई व पांच लाख मुआवजा की मांग को लेकर थाना के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम बूढ़नपुर अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत करया। मृतक के परिजनों को पांच लाख की तत्काल सहायता राशि का चेक दिया। इसके बाद डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा है।


Comments
Post a Comment