बिरला, एलएलबी छात्रों के बीच पत्थर बाजी


            वाराणसी । बिरला और एलबीएस छात्रावास में देर शाम आपस में विवाद के बीच पत्थरबाजी होने के बाद सुरक्षा बलों को मोर्चा संभालना पड़ा। जानकारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। विवि प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच सभी छात्रावासों से छात्रों को वापस घर जाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। ऐसे में छात्रों का यह उपद्रव उचित नहीं है। बीएचयू में मंगलवार को होली मनाने के दौरान कई जगह झड़प और हुड़दंग मची। दोपहर तक जो एक-दूसरे पर रंग गुलाल फेंके जा रहे थे शाम तक वह पत्थरबाजी में बदल गए।
            बिरला सी छात्रावास के छात्रों ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहने वाले अपने जूनियर छात्रों को पीट दिया, तो इतने पर काफी बवाल मच गया। नाच गाना और डीजे के चक्कर में जम कर बवाल हुआ। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आईं। इस पूरे प्रकरण बीएचयू का प्राक्टोरियल बोर्ड मूकदर्शक बना रहा। सैकड़ों की संख्या में छात्र एक-दूसरे के दुश्मन बने रहे। मामला ज्यादा खराब हो गया तब जाकर प्राक्टोरियल बोर्ड के गार्ड वहां पहुंचे, तो स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आ सकी। हालांकि अभी भी परिस्थिति बेहद नाजुक है इसलिए छात्रों को हिदायत देकर भारी सुरक्षा बाहर से लगाई जा सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या