लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार होगा तो संगठन लोकतंत्र रक्षकों साथ खड़ा होगा-शशांक शेखर सिंह ‘पुष्कर
आजमगढ़। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच लखनऊ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ‘पुष्कर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जनपद आजमगढ़ के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा हेतु जर्नलिस्ट क्लब/आजमगढ़ स्वामिमान संघर्ष समिति आजमगढ़ का जो गठन किया गया है। उसका राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच क्लब/आजमगढ़ स्वामिमान संघर्ष समिति के संघर्षों का पूर्ण रूप से सर्मथन करता है। उन्होंने कहा कि तमाम संगठनों के लोगों तथा समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि समाचार पत्र पायनियर के ब्यूरो कार्यालय को अवैध तरीके से ध्वस्त करते हुये वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार दत्ता के, बहुमूल्य सामानों, अभिलेखों को शासन-प्रशासन द्वारा तय समय सीमा से पहले बिना विधिक पक्ष सुने ध्वस्त कर दिया, जबकि लोकहित के कार्याें में शिथिलता बरती जानी चाहिए, बजाय वर्षों से पत्रकारिता जगत में जनपद का नाम रोशन करने वाले सुनील कुमार दत्ता का नियम विरूद्ध तानाशाही तरीके से उत्पीड़न करना अलोकतांत्रिक, दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ की मूल भावना को बचाये रखने के लिये संगठन पूर्ण रूप से जर्नलिस्ट क्लब/आजमगढ़ स्वाभिमान संघर्ष समिति के हर उस निर्णय के साथ है, जो जनहित एवं न्याय हित में उपयोगी सिद्ध होगा। संगठन इस बात के लिये करता है कि जनपद में जब भी लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार होगा, संगठन कंधे से कंधा मिलाकर लोकतंत्र के रक्षकों के साथ खड़ा होगा।
Comments
Post a Comment