अधिवक्ता हितों के रक्षा के लिये कांग्रेस विधि विभाग संघर्ष करता रहेगा
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट की अध्यक्षता में कांग्रेस विधि विभाग की एक बैठक हुई। बैठक में संगठन के विस्तार तथा अधिवक्ताओं के समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
कांगे्रस विधि विभाग के अध्यक्ष जगदम्बिका चुतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि सरकार अधिवक्ता बंधुओं के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। अधिवक्ता बंधुओं की विधवाओं को शासन से मिलने वाली पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता बंद कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग अधिवक्ताओं की पेंशन, नये अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड आदि अधिवक्ता समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार लगातार अनदेखी कर रही है जिसकों कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ता बंधुओं के हितों के रक्षा के लिये कांग्रेस विधि विभाग हमेशा संघर्ष करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में एआईसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अवधेश कुमार सिंह के पिता श्री समर बहादुर सिंह की मृत्यु पर कांग्रेसियों 2 मिनट का मौन रखा तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में पूर्णमासी प्रजापति, आंेकार पाण्डेय, रजनीश कुमार राय एडवोकेट, प्रमोद श्रीवास्तव एडवोकेट, शंभू शास्त्री, विष्णु दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, अब्दुल रहमान एडवोकेट, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, हरेंद्र प्रसाद एडवोकेट, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment