प्रशासन द्वारा ध्वस्त कराया गया हत्या के आरोपी का अवैध निर्माण
आजमगढ़। थाना क्षेत्र बरदह के ग्राम सोनहरा में अनिल यादव की हुई हत्या के मुख्य आरोपी निवर्तमान प्रधान रणविजय यादव के अवैध निर्माण को आज दिनांक 30.03.2021 को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया।
बताते चले कि जिले में प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिये के अहमदाबाद से लौटे अनिल यादव को पीट पीटकर मार डाला ।घटना होली के दिन सोमवार की रात बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में घटित हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाबत गांव के निवर्तमान प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जब तक परिजन व उसके समर्थकों को इस बात की जानकारी होती, तब तक हमलावर उसे अधमरा कर चुके थे और मौके से फरार हो गए थे। आनन-फानन घायल अनिल को इलाज के लिए पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments
Post a Comment