7 किलो 398 ग्राम गाँजा, एक अदद मोटर टाटा मरिनों इण्डिकों कार बरामद


आजमगढ़। आगामी त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 राज कुमार तिवारी ,उ0नि0 संजय कुमार सिंह का0 दीपू सिंह, का0 अखिलेश गुप्ता के साथ शराब की विक्री व मादक पदार्थ की विक्री के रोकथाम हेतु चेकिंग किया जा रहा था उसी दौरान एक टाटा मरिना इण्डिकों कार न0 UP70BR1839 पुलिस बल को देखकर तेज गति से भागने लगी । शंका होने पर पुलिस बल द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा करने पर गाड़ी अनियन्त्रित होकर फरिहा रानी की सराय महमूदपुर के सामने गेहुं के खेत में जाकर पलट गयी । मौके से गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति फरार हो गये तथा चालक को समय 22.50 बजे पकड़ लिया गया । चालक से नाम पाता पुछने पर उसने अपना नाम रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ तथा फरार अभियुक्तगण का नाम क्रमशः1. रामजनम चौहान पुत्र समई प्रसाद ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ 2. अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु गुप्ता ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ बताया । गाड़ी की तलाशी में 07 किलो 398 ग्राम नाजायज गाँजा, दो अदद सैमसंग मोबाइल व 11100 रूपया नगद बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 30/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
            अभियुक्त से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त गांजा की तस्करी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है । वर्ष 2019,2020 में थाना गम्भीरपुर तथा वर्ष 2017 में थाना जहानागंज से एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुका है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या