17 शीशी देशी नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण /चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के आदेश निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना मेहनाजपुर के कुशल नेतृत्व में SI प्रमोद कुमार सिंह मय हमराहीयान के साथ देखभाल क्षेत्र व भ्रमण ,तलाश वांछित अभियुक्तगण /चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने साथ झोले में 17 शीशी अवैध शराब लेकर मठबैजनाथपुर से रामपुर जमीन पाल्हन की तरफ आ रहा है। मुखबीर की इस सुचना पर विश्वास कर मुखबीर को साथ लेकर मय हमराहियान के ग्राम ढाका में प्राईमरी स्कूल के पास नहर पुलिया के पास खड़े होकर उसके आने का इंतजार करने लगे कि एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लेकर मठबैजनाथपुर की तरफ से नहर पटरी रोड से आता हुआ दिखाई दिया कि मुखबीर खास द्वारा बताया कि साहब यही वह व्यक्ति है जो नाजायज शराब लेकर आ रहा है कहकर हठ बढ़ गया। वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से मठबैजनाथपुर की तरफ जाने लगा कि पुलिस टीम द्वारा हिकमती अमली का प्रयोग कर 40-45 कदम जाते जाते पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण तथा झोले में क्या है के बारे में पुछने पर बताया कि साहब मेरा नाम सेचू पुत्र बुझा राजभर ग्राम सैफुर उर्फ बाजनपुर थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ है | पकड़े गये व्यक्ति के झोले की तलाशी ली गयी तो 17 शीशी देशी वेडिज लाइम प्रत्येक 200 M.L. शराब की है। पकड़े गये व्यक्ति से शराब ले जाने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगने पर दिखाने से कासिर रहा है । उस व्यक्ति का यह कृत्य जुर्म धारा 60 Ex Act का दंडनीय अपराध है अतः पकड़े गये व्यक्ति सेचू उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी व अपराध का बोध कराकर समय 15.00 बजे हिरासत पुलिस में तथा बरामद 17 शीशी देशी शराब नाजायज को कब्जा पुलिस में लिया गया | गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.27/21 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment