तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित, गैंगेस्टर, ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर शांति व्यवस्था, क्षेत्र गस्त , भ्रमण व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वारण्टी, वांछित अभियुक्त व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामों में बूथों का निरीक्षण व महाशिवरात्री त्योहार के दृष्टिगत मंदिरों के भ्रमण/चेकिंग करते हुए सरायमोहन तिराहे पर मौजूद थे कि वही पर उ0नि0 राजबहादुर यादव मिले जिनसे अपराध तथा अपराधियों के बारे में चर्चा की जा रही थी कि उसी समय जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र ठेकमा के गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। उसके पास नाजायज असलहा हो सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल तत्काल मुखबिर खास के प्रा0 स्वाथ्य केन्द्र ठेकमा के गेट के पास पहुँचे जहां एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी तरफ मुखबिर खास इशारा करके हट बढ़ गया।
वाहन को मौके पर ही खड़ा करके जब उस व्यक्ति को रोका व टोका गया तो वह तेजी से भागने लगा कि पुलिस बल द्वारा घेर घारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठेकमा गेट से लगभग 20 कदम मुक्तिपुर मार्ग की तरफ पक्की सड़क पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सर्वजीत यादव उर्फ जोलू पुत्र स्व0 छितनू यादव ग्राम सरायपलटू थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया तथा नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। तमंचा रखने का लाइंसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा माँफी माँगने लगा। अभि0 का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त को समय 09.50 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment