पास्को एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । वादिनी थाना जहानागंज जनपद के लिखित सूचना पर मु0अ0सं0 202/20 धारा 294.504.352.354ग.506 भादवि व 67ए आई0टी0 एक्ट बनाम 1-गुलशन पुत्र स्व0 रामअवध 2-बृजेश पुत्र केशव नि0गण डीहा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से धारा 7/8 पाक्सो एक्ट तथा 67 ए आई0टी0 एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र बालचन्द पासी ग्राम मधसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया ।
दिनांक 21.03.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के चलाये गये अभियान के क्रम मे मु0अ0सं0 202/20 धारा 294,504,352,354ग,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 67 ए आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश मे आये वाछिंत अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र बालचन्द पासी ग्राम मधसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ को समय करीब 14.10 बजे दिन मे अभियुक्त को साई ढाबा से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment