अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब/अवैध गांजा/अवैध शस्त्र की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 श्रीमती ज्ञानू प्रिया के नेतृत्व आज दिनांक 11.03.2021 को उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराही का0 सुशील कुमार चौधरी के साथ रवानाशुदा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी व्यक्ति/ वाहन चेकिंग में बिन्द्रा बाजार मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास से सुचना मिली की मेंहनगर मार्ग से विसहम तिराहे पर एक व्यक्ति दो अदद पिपिया में नजायज देशी शराब लिये बैठा है कही जाने की फिराक में है मुखबिर की बात पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी को साथ लेकर विसहम मोड तिराहे के पास पहुचे कि मुखबिर द्वारा खडे एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट गया। उ0नि0 हमराही कर्मचारी के साथ उस व्यक्ति के पास पहुचे तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर दोनो पिपिया छोडकर पीछे मुडकर भागना चाहा कि उसे मौके पर हमराही कर्मचारी की मदद से पकड लिया गया। पुछने पर अपना नाम जितेन्द्र सरोज S/O दुलारे सरोज ग्रा0 बहोरापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया। भागने का कारण पुछने पर बताया कि हमारे पास दो पिपिया में देशी शराब है उसी के डर से भाग रहा था पकडे गये व्यक्ति की जमा तलाशी ली गई तो पहने हुए कपडे के अलावा कोई वस्तु बरामद नही हुई, अभियुक्त के दाहिने व बाये हाथ में प्लास्टिक पिपिया को पूर्व से लेकर बैठा था पिपिया के ढक्कन को खोलकर देखा गया तो पिपिया में सफेद रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था सुघने पर शराब की बदबू आ रही थी पकडे गये व्यक्ति से बरामद शुदा शराब के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका बार- बार अपनी गलती की माफी मागने लगा कडाई से पुछने पर बताया कि साहब मै इस शराब को बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता हूँ पकडे गये व्यक्ति को अपराध से अवगत कराकर समय करीब 10.30 बजे अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/21 धारा 60EX ACT बनाम जितेन्द्र सरोज S/O दुलारे सरोज ग्रा0 बहोरापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment