प्रदेश में हुए कार्यों के सार्थक परिणाम सामने आए-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से नेहरू हाल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कराया गया।
            मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूंजी निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को चिह्नित कर सिंगल विंडो प्रणाली के माध्यम से निवेश प्रक्रियाओं को सुगम बनाया है। निःसंदेह इस आपदाकाल में राष्ट्रीय पटल पर एक नया उत्तर प्रदेश उभर कर आया है। प्रदेश में जब अर्थव्यवस्था, निवेश अनुकूल वातावरण, प्रति व्यक्ति आय की बात आती थी तो हम प्रथम 03 स्थानों में भी नहीं टिकते थे। प्रदेश में बेरोजगारी भी ज्यादा थी। आज प्रदेश निवेश अनुकूल वातावरण बनाने में सफल रहा है।
            प्रदेश की अर्थव्यवस्था जो पहले पांचवें, छठवें स्थान पर थी, आज वह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरी है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, लोक कल्याण, एमएसएमई, कृषि के क्षेत्र में हुए कार्यों के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। विश्व के सबसे बड़े अभियान स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। ई-पॉस मशीन और नेशनल पोर्टेबिलिटी तकनीक का प्रयोग कर प्रदेश ने रू0 1,200 करोड़ के राजस्व की सालाना बचत भी की है। प्रदेश में 80 लाख स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी स्ट्रीट लाइट्स में बदलने का काम हुआ है।
            प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा छात्रों को एक मंच देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। अभी तक इस योजना से 18 लाख से अधिक छात्र फिजिकली व वर्चुअली जुड़ चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे को बढ़ाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है। किसानों व संगठित-असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को भी इस योजना से आच्छादित करने का काम हो रहा है। हम इसी वर्ष पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित करेंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में चल रही है। प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान प्रारम्भ किया है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 06 अलग-अलग चरणों में रू0 15,000 बालिका को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब तक 1.52 लाख कन्याओं के परिवारों को रू0 51,000 की मदद उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश में पेंशन की सुविधा का लाभ भी हर तबके को दिया जा रहा है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन में व्यापक परिवर्तन देखने को मिले हैं। इन लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर नेहरू हाल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 सदस्य, विधान परिषद विजय बहादुर पाठक, विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक फूलपुर पवई अरूणकान्त यादव, जन प्रतिनिधिगण एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी के साथ ही नेहरू हाल के प्रांगण में आयोजित प्रदर्शनी का मा0 सदस्य, विधान परिषद, मा0 विधायक फूलपुर पवई, जन प्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में कृषि विभाग, श्रम विभाग, एनआरएलएम, उद्यान विभाग, आईसीडीएस, मिशन शक्ति (पुलिस विभाग), महिला कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, दिव्यांगजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का मा0 सदस्य, विधान परिषद द्वारा अवलोकन किया गया।प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा0 सदस्य, विधान परिषद, मा0 विधायक फूलपुर पवई, जन प्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
        इस अवसर पर मा0 सदस्य, विधान परिषद एवं मा0 विधायक फूलपुर पवई द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन के 10 लाभार्थी को स्वीकृति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग के अन्तर्गत किसान कल्याण मिशन में कृषि यंत्र के लिए 05 लाभार्थी स्वीकृति प्रमाण पत्र, महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत निराश्रित महिला पेंशन के 07 लाभार्थी को स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, श्रम विभाग के अन्तर्गत संत रविदास शिक्षा सहायता योजनान्तर्गत 5 लाभार्थी को साइकिल, एनआरएलएम के अन्तर्गत 04 स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र, सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत रोजगार मेले में सेवायोजित 05 लाभार्थी को प्रमाण पत्र, उद्योग विभाग के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 05 लाभार्थी को प्रमाण पत्र, एक जनपद एक उत्पाद के 04 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के 01 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र, जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 03 लाभार्थियों को 50 हजार रू0 की प्रथम किश्त का स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 04 स्ट्रीट वेण्डरों को 10-10 रू0 की सहायता राशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत 05 लाभार्थी को ट्राइसाइकिल एवं 05 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 68 लाभार्थियों को विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र/ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 सदस्य, विधान परिषद विजय बहादुर पाठक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा जो जनहित के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओं को आमजन के बीच में लाया जाय। यह सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि ज्यादातर गांव के झगड़े आबादी की जमीनों से ही जुड़ा रहता है, इसके लिए राजस्व विवादों को कम करने के लिए आबादी की जमीनों का जीयो टैगिंग कराकर जमीन से संबंधित विवादों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक आजमगढ़ में जीयो टैगिंग के लिए 536 गांवों का सर्वे किया जा चुका है। आगे उन्होने बताया कि वरासत के अन्तर्गत जमीन से जुड़े विवादों को कम करने के लिए अभियान चलाकर निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कोविड-19 को टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसकी दो डोज लगायी जा रही है, टीकाकरण हेतु 60 साल से ऊपर एवं 45-60 वर्ष के बीच के व्यक्ति जो गम्भीर बिमारी से पीड़ित हैं उनको वरियता दी जा रही है। उन्होने आमजनमानस से अपील किया कि अधिक से अधित संख्या में सीएचसी/पीएचसी पर पहुॅचकर टीकाकरण करवायें। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में 19 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दिनांक 20 मार्च को समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड पल्हनी, विधानसभा मुबारकपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड सठियांव, विधानसभा अतरौलिया के अन्तर्गत विकास खण्ड अतरौलिया, विधानसभा मेंहनगर के अन्तर्गत विकास खण्ड मेंहनगर, विधानसभा लालगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड लालगंज, विधानसभा सगड़ी के अन्तर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़, विधानसभा फूलपुर-पवई के अन्तर्गत विकास खण्ड फूलपुर, विधानसभा दीदारगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड मार्टीनगंज, विधानसभा निजामाबाद के अन्तर्गत विकास खण्ड मिर्जापुर एवं विधानसभा गोपालपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड बिलरियागंज में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दिनांक 21 मार्च को समस्त विकास खण्डों में मिशन किसान कल्याण व मिशन व्यापारी कल्याण योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन, दिनांक 22 मार्च को संबंधित विकास खण्डों में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन, दिनांक 23 मार्च को जिला पंचायत के प्रत्येक वार्डों में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन एवं दिनांक 24 मार्च 2021 को समस्त विकास खण्डों में मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत एवं समस्त गो आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन रंगकर्मी सुनिल विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
            इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, भाजपा अध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर क्षेत्र सहजानन्द राय, जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, डीडी कृषि संगम सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, डीएलसी रोशन लाल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, सहायक रोजगार सहायता अधिकारी तनुजा यादव, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जेपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या