पुण्यतिथि पर स्व0 कैलाश चन्द यादव को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

सादगी, ईमानदारी के प्रतीक थे स्व0 कैलाशचंद यादव


            आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष कैलाशचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
              बताते चले कि स्व0 कैलाश यादव का जन्म 16 जुलाई 1947 को चकभाई खां गांव में हुआ था। वेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़ से शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने समाजसेवा के लिए राजनीति का रास्ता चुना। इस दौरान वें शोषित तथा वंचितों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे। चैधरी चरण सिंह के किसान आन्दोलन से प्रभावित होकर वह दलित, मजदूर किसान पार्टी और कालान्तर में लोकदल के माध्यम से सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। 1993 में समाजवादी पार्टी के गठन के समय उन्हें  जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया। स्पष्टवादिता, ईमानदारी, सादगी के प्रतीक स्व0 कैलाश चन्द यादव समाजवादी पार्टी में मैनेजर साहब के नाम से प्रसिद्ध रहे।
            उनके पुण्यतिथि के इस इस अवसर पर लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। हवलदार यादव ने कहा कि कैलाश चंद यादव आजीवन समाजवादी विचारधारा के ध्वजवाहक रहे। पार्टी के गठन के समय से ही कोषाध्यक्ष के रूप में आखिरी समय तक मुलायम सिंह यादव की नीतियों और समाजवादी सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डा. संग्राम यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व  विधायक रामजग राम, बेचई सरोज, श्यामबहादुर सिंह यादव, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, रामबुझारत यादव, कमलेश आर्य, कृष्णानन्द यादव, बांके यादव, पतिराम यादव आदि शामिल थे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या