पुलिस अधीक्षक ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाते हुए उद्घाटन किया
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार जायसवाल नेतृत्व में आज दिनांक 24.01.2021 को पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक ने यातायात सड़क सुरक्षा के तहत स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाते हुए उद्घाटन किया गया। जिसमें महिला/लड़कियों द्वारा स्कूटी पर बैठकर पुलिस पुलिस लाईन्स आजमगढ़ से पहाड़पुर, पाण्डेय नगर, जामा मस्जिद, लाल डिग्गी से होते हुए पुलिस लाईन्स आयेगी। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम मनाये जायेंगे। यातायात के नियमों को जनमानस में बताने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है। नारी शक्ति का भी प्रचार-प्रसार किया गया है। उक्त रैली में टीएसआई श्री कौशल पाठक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण इस रैली में मौजूद होकर रैली को सकुशल सम्पन्न किया गया।
Comments
Post a Comment