बड़े बड़े पूजींपतियों के लाभ के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही है सरकार–रामदर्शन यादव

        

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शिवपाल यादव के निर्देश पर गांव गांव-पांव-पांव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर गांव से शुरूआत प्रसपा मंहासचिव व पूर्व विधायक रामदर्शन यादव की अगुवाई में किया गया। गांव गांव-पांव पांव कार्यक्रम संग्रामपुर से शुरू होकर अवांव, असोना, गांव में पहुंंचा। जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को वर्तमान सरकार के जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया। 
        पार्टी के प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें किसान, नौजवान, विरोधी है। देश का किसान एमएसपी खत्म करने के लिए दो माह से दिल्ली बार्डर पर धरनारत है लेकिन सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बरगला रही है। यहीं हाल प्रदेश सरकार का भी है। किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है और प्रदेश सरकार किसानों के आय दुगनी करने की हवा हवाई बात कर रही है ऐसी किसान विरोधी देश में पहली बार आयी है, जो केवल अपने बड़े बड़े पूजींपतियों के लाभ के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। 
        इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, अनिल यादव, यूथ बिग्रेड अध्यक्ष श्यामू यादव, केदार चौहान, बालचंद चौहान, अमरजीत चौहान, रामाश्रय यादव, वंशु सुराई‚ सुखारी चौहान, सूर्यभान चौहान, संतोष यादव, जंतन चौहान आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या