सम्मानित किये जायेगें आजमगढ़ 112 के 23 पीआईवीकर्मी


112-यू0पी0 ने बढाया पुलिस का मान
26 जनवरी को आजमगढ जिले के 23 कर्मी होगे सम्मानित
पीआरवी कर्मियों की तत्परता से लोगो को समय से मिली मदद    
                        

        लाँक डाऊन में प्रदेश के लोगो तक मदद पहुँचाने की बात हो चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की,112- यू0पी0 ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाने का काम किया है आजमगढ जिले में विभाग का मान बढाने वाले 23 ,112- यू0पी0 कर्मियो को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा । पूरे प्रदेश में सराहनीय सेवाओं के लिए 1033 कर्मियों को एडीजी-112,श्री असीम अरूण की ओर से सम्मानित किया जा रहा है ।

➤ये है बेहतर रिस्पांस टाइम के नायक 

      आजमगढ़। सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुँच कर जनमानस को मदद पहुँचाना 112 –यू0पी0 का मुख्य उद्देश्य है आजमगढ जिले के कमाण्डर हरे राम पाण्डेय ,राजेश सिंह ,प्रेम शंकर चौहान ,विन्ध्यवासिनी सिंह ,रमाकान्त यादव ,परमात्मा सिंह ,सबकमाण्डर बृजभान सरोज ,गनेश चन्द्र यादव ,विशाल यादव पायलट –अमर नाथ यादव ,अरविन्द कुमार पाण्डेय ,रामजीत यादव ,अशोक कुमार ,रामचन्द्र यादव ,विजय कुमार पाठक नें अतिशीघ्र मौके पर पहुँच कर जरूरत मन्दो को मदद पहुँचाने का कार्य किया ।
            इस तरह पहुँचायी मदद पीआरवी कर्मी दिनांक 02.11.2020 को समय 11.13 बजे जीयनपुर कस्बा में जा रहे थे तो एक व्यक्ति द्वारा पीआरवी को रोककर बताया गया कि होण्डई आई 10 पर बैठे 03 व्यक्ति मेरे पास अपनी गाडी को रोककर जबरजस्ती 45000/-रूपयें छीन कर बनकट की तरफ गये है। इस सूचना पर पीआरवी 1041 थाना जीयनपुर पर नियुक्त कमाण्डर –बाबू लाल यादव ,सबकमाण्डर –अनिल कुमार यादव ,पायलट – जगदीश गौड द्वारा अपनी सूझ –बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुए कण्ट्रोल व उच्चाधिकारीगण को सूचित करते हुए इवेन्ट नम्बर 04062 समय 11.13 बजे जनरेट किया गया तथा व्यक्ति को तत्काल अपनी पीआरवी में बैठा कर जिस तरफ पैसा लेकर भागे थे उसी तरफ अपनी पीआरवी से पीछा कर भाग रहे व्यक्तियो को पकड लिया गया । पीआरवी कर्मियो द्वारा पूँछ ताछ करने पर उन्होने अपना नाम विजय सिंह पुत्र रामारज निवासी छित्तोपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ 2- ओम प्रकाश कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी स्वामी नारायण थाना छपिया जनपद गौण्डा 3- किशन लाल पुत्र सूरजभान निवासी सतारा थाना खाजे जनपद जौनपुर बताया गया। लूट का पैसा पकडे गये व्यक्तियो के पास से रूमाल मे लपेटे हुए बरामद किया गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ पहुँचे जिन्हे लूट का बरामद पैसा व पकडे गये व्यक्ति तथा हुण्डई आई 10 DL4CNA1530 गाडी को सुपुर्द किया गया तथा दिनांक14.01.2021 समय 18.28 बजे थाना निजामाबाद अन्तर्गत घटना स्थल नेवादा में मारपीट की सूचना पर पीआरवी 1028 पर नियुक्त कमाण्डर –विरेन्द्र नाथ पाण्डेय ,सबकमाण्डर –रामलवट यादव ,पायलट –अजय सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे, जानकारी हुयी कि विपक्षी कालर के बेटे को कट्टे के बैरल से आँख पर चोट मार कर फरार हो गया है । उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पीआरवी कर्मी कालर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचे तो पीआरवी को देखते ही आरोपी भागने लगा । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मय अवैध कट्टे के पकडकर विधिक कार्यवाही हेतु थाने को सुपुर्द किया गया ।जहाँ पर आरोपी के विरूद्ध मुकदा अपराध संख्या 13/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या