लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा को कराये जाने के लिए 48 परीक्षा केन्द्र

            

आजमगढ़  ।  खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2020 (रविवार) को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्र में (अपरान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक) किया गया है। तत्क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
        जिलाधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2019, लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा को कराये जाने के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 23000 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराये जाने के लिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर/स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों का इन्फ्रारेड थर्मामीटर द्वारा तापमान को मापें, यह भी ध्यान रखें कि परीक्षार्थी मास्क लगाये रहें एवं उनके हाथों को सेनेटाइज भी किया जाय।
            उन्होने कहा कि उक्त परीक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के सार्वजनिक व निजी वाहन आदि परिवहन के व्यवस्थायें चालू रहेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आजमगढ़ यथावश्यक परीक्षार्थियों आवगमन हेतु अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) आजमगढ़ परीक्षार्थियों के आवागमन को सुगम बनाये जाने हेतु पुलिस विभाग एवं रोडवेज से आवश्यक समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। पुलिस अधीक्षक (यातायात) जनपद में उक्त परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करायेंगे, ताकि परीक्षार्थियों को केन्द्र पर पहुंचने में सड़क जाम के कारण विलम्ब का सामना न करना पड़े। परीक्षा केन्द्र के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार सम्बंधी उपकरण एवं आईटी गैजेट्स ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसी के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर फेसमास्क एवं सेनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में एक घण्टा पूर्व (प्रातः 11.00 बजे) से प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात विलम्बतम 15 मिनट (अपरान्ह 12.15 बजे तक) प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने पीने हेतु पानी की बोतल साथ रखें।
        जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षार्थियों से अपील किया है कि मास्क पहनकर अवश्य आयें एवं अपने साथ सेनिटाइजर भी रखें, अनावश्यक समान न लेकर आयें। परीक्षा में सम्मिलित होकर सावधानियों के साथ परीक्षा दें।
                इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डीआईओएस डाॅ0 वीके सिंह, प्राचार्य डायट/प्रभारी बीएसए अमरनाथ राय सहित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या