गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर आजमगढ़ जिले के मीडियाकर्मियों में आक्रोश
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है-एस.के.सत्येन
आजमगढ़। गाजियाबाद जिले में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मार कर हत्या से जनपद के मीडियाकर्मी भी मर्माहत है। द प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि सभा कर घटना पर आक्रोश जताया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है। जिसे वो चाह रहे है उसे आसानी से अपना निशान बना रहे है। चाहे वह मीडियाकर्मी ही क्यो न हो। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मार कर हत्या अपराधियों के इसी बुलंद हौसले का नतीजा है। विक्रम जोशी को उनकी बेटी के सामने ही गोली मार दी गई और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। संगठन की तरफ से घटना पर आक्रोश जताते हुए मृत मीडियाकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग संगठन सचिव रवि प्रकाश सिंह ने किया।
उन्होंने कहा ही हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। इस अवसर पर ओम अग्रवाल, अंबुज राय, संदीप उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, विवेक गुप्ता, आलोक सिंह, धीरेंद्र सिंह, पंकज पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, राजीव चैहान, संदीप श्रीवास्तव, रामसकल यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment