युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा कांग्रेस के अलावा अब और कोई विकल्प नहीं

     
         आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में जोड़ो युवा कार्यक्रम के तहत छात्रनेता सुनील कुमार के साथ सैकड़ों नौजवानों ने कांग्रेस का दामन थामा। वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार यादव ने कहा कि छात्रों, बेरोजगारों, किसानों व मजदूरों को अब कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।
बताते चले कि जब प्रवीण सिंह कांग्रेस के अध्यक्ष बने है तब से आजमगढ़ में कांग्रेस दिन दूना रात चैगुना अपना जनाधार बढ़ा रही है। प्रवीण सिंह के मिलनसार व्यवहार तथा ईमानदार कार्यशैली तथा मेहनत का नतीजा है कि विरोधी पार्टियां प्रवीण सिंह के कार्यव्यवहार से सदमें की स्थिति में हैं। 
      कांग्रेस में शामिल होने वालें युवाओं का  मुन्नू यादव, नजम शमीम, शुभम पांडेय, प्रिस सिंह राजपूत, स्वदेश गुप्ता, मंजीत यादव ने नवागंतुकों का स्वागत किया। संचालन डीएवी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या