महानायक अमिताभ बच्चन तथा अभिषेक बच्चन भी कोरोना की चपेट में
आजमगढ़। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने दोनों के जल्द ठीक होने की कामना की है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अमिताभ बच्चन के लिए लिखा है कि मुझे और पूरे देश को भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई में जरूर जीतेंगे।
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘अमिताभ बच्चन’ जी आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा कि अमिताभ बच्चन जी, आपके जल्द ठीक होने की कामना और प्रार्थना करते हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी महानायक के जल्द शीघ्र होने की कामना की।
Comments
Post a Comment