थाना कप्तागंज ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मारपीट व अश्लील हरकत का आरोप
आजमगढ । दिनांक 18.07.2020 को श्री कल्पनाथ चौबे पुत्र रामदयाल उर्फ राजेन्द्र चौबे निवासी ग्राम लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ ने थाना कप्तानगंज पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 18.07.2020 को 1. वीरेन्द्र सिंह पुत्र कामता सिंह लाइसेंसी असलहा लेकर और साथ में 2. संजय सिंह पुत्र कामता सिंह 3. रवीन्द्र पुत्र हरिहर सिंह 4. गौरव सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह 5. जयप्रताप सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह साकिनान लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे घर में घुसकर परिवार के सदस्यो को बहुत बुरी तरह से मारे-पीटे तथा तीन राउण्ड गोली भी फायर किये । साथ ही मेरे बहु (सरिता) के साथ छेड़खानी किये तथा सोने की चेन व बाली छिन लिये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2020 धारा 147/148/452/323/354/392/427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रचलित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के निर्देशन में आज दिनांक 22.7.2020 को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के नेतृत्व में उ0नि0 बाँक बहादुर सिंह व उ0नि0 सरोज कुमार मिश्र मय हमराहियान के मु0अ0सं0-112/2020 धारा 147/148/452/323/354/392/427 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण के घऱ पर दबिश दिया गया तो संजय सिंह पुत्र कामता सिंह निवासी ग्राम लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को उसके घर से समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment