आजमगढ़ के दिग्गज नेता चंद्रदेव राम यादव ‘करैली’ समाजवादी पार्टी की शरण में
बताते चले कि सदर तहसील के हाजीपुर गांव निवासी चंद्रदेव राम यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत लोक दल से की थी। 1984 में जब कांशीराम ने बसपा का गठन किया था तब चंद्रदेव राम आजमगढ़ में इसके संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे। 2002 में पहली बार मुबारकपुर से बसपा के टिकट पर विधायक बने। फिर 2007 में भी मुबारकपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने। हालांकि मंत्री रहते हुए उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा औरी बसपा ने उन्हें सदस्यता से निष्कासित कर दिया। 2012 के चुनाव में उनके स्थान पर शाह आलम को टिकट दिया। जेल से छूटने के बाद 2017 के विधान सभा चुनाव में पार्टी ने पुनः इन्हें अपना लिया लेकिन मुबारकपुर के बजाय निजामाबाद विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। इसके बाद 2019 में पार्टी ने इन्हें बहराइच जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा। लेकिन यहां भी कामयाबी इनसे कोसों दूर रही। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चंद्रदेव यादव काफी दिनों से भाजपा में जाने का रास्ता तलाश रहे थे पर भाजपा में जगह न मिलने पर वह समाजवादी पार्टी की शरण में चले गये।
उनके इस निर्णय के बाद उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी में उत्साह देखने को मिला एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। इस मौके पर सठियांव ब्लाक प्रमुख संदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, प्रधान लालचंद्र यादव, कामता, कमला यादव, राकेश यादव, राजेश यादव, रहमान आदि उपस्थित थे। जहानागंज के ब्लाक मोड पर कारीसाथ गाव के पूर्व प्रधान नन्हकू यादव ने मिठाई बांटी। इस मौके पर अलगू यादव, सुरेश यादव, फुन्नू यादव, सांचा यादव, अच्छेलाल यादव उपस्थित
Comments
Post a Comment