जहानागंज पुलिस ने अबोध बालिका के साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को धर दबोचा


          आजमगढ़।  दिनांक 12/07/2020 को वादिनी सितारा देवी पत्नी सज्जन यादव निवासी धरवारा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ पर एक शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 11.07. 2020 को दिन में समय करीब 12:30 बजे मेरे गांव का विजय यादव पुत्र धम्मर उर्फ धर्मराज निवासी धरवारा थाना जहानागंज द्वारा मेरी बेटी उम्र करीब 5 वर्ष को बहला-फुसलाकर बुरी नियत से अपने ट्यूबेल पर ले जाकर एकान्त देखकर उसके साथ दुराचार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0-147/20 धारा 376,506 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया।
         पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी प्रभारी निरीक्षक जहानागंज श्रीमति ज्ञानू प्रिया को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खां के कुशल  निर्देशन में आज दिनांक 12.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना जहनागंज श्रीमति ज्ञानू प्रिया मय हमराही के मुखबिर की सूचना पर  दबिश देकर  उपरोक्त मु0अ0सं0-147/20 धारा 376,506 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट थाना जहानागंज में फरार अभियुक्त विजय यादव पुत्र धम्मर उर्फ धर्मराज यादव ग्राम धरवारा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को समय करीब 12:05 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
 पूछताछ का विवरण:- पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त पीड़िता का पड़ोसी है और उसे अपने घर के बगल में खेलता देख उसकी नियत खराब हो गई और उसे टॉफी देने के बहाने अपने ट्यूबेल पर ले गया और एकांत देखकर उसके साथ दुराचार किया है अभियुक्त का चाल-चलन गांव में पहले से भी अच्छा नही रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या